कोटद्वार में सड़कों की मरम्मत कराने को लेकर धरना जारी

कोटद्वार(आरएनएस)।    विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी यूकेडी ने कोटद्वार विधान सभा की सड़कों की मरम्मत कराने, बिजली कटौती बंद करने और मालन नदी पुल को शीघ्र बनाने सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर मिलन चौक जशोधरपुर में धरना दिया। इस अवसर पर पार्टी नेता डॉ. शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि सरकार से जुड़े मंत्री, जन प्रतिनिधि, अधिकारी और खनन के ठेकेदार पहले पुल को तोड़ने का षड्यंत्र करते हैं और और फिर नया पुल बनाने के लिए 26 करोड़ रुपये की घोषणा करते हैं, परन्तु पुल तोड़ने के लिए जिम्मेदार अधिकारी और राजनेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के जनप्रतिनिधि जनहित के कार्यों से मुंह मोड़ कर अपने निजी हितों को साध रहे हैं। इसलिए जनता को ऐसे प्रतिनिधियों को चुनाव में हराना चाहिए और क्षेत्रीय पार्टी को विजयी बनाना चाहिए। धरना प्रदर्शन करने वालों में जग दीपक सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, पुष्कर सिंह रावत, प्रवेश चन्द्र नवानी, राजेंद्र प्रसाद पंत, पितृ शरण जोशी, सर्वेंद्र काला, सत्यपाल सिंह नेगी, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, प्रकाश बमराड़ा, कमलेश कुकरेती, दीपक पोखरियाल, सर्वेश बड़थ्वाल, एचसी रौतेला, सतेन्द्र शर्मा, हरीश डाबरियाल, जीत सिंह, गोविंद सिंह नेगी, दीपक चंद्र आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version