Site icon RNS INDIA NEWS

मौसा ही निकला नाले में फेंकी गई नवजात का पिता

नैनीताल। सात माह पूर्व शहर के स्टाफ हाउस क्षेत्र के एक नाले में फेंकी गई नवजात का पिता उसी का मौसा निकला। डीएनए जांच में नाबालिग से उसके जीजा के अवैध संबंधों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि सात माह पूर्व छह फरवरी को नगर के स्टाफ हाउस सात नंबर क्षेत्र स्थित एक नाले में एक नवजात फेंका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां बच्ची को बचा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में 7 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान क्षेत्र की एक नाबालिग ने नवजात की मां होने की बात कबूली। हालांकि उसके बयानों में नवजात के पिता की स्पष्टता सामने नहीं आ सकी। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों के डीएनए परीक्षण कराए। इधर डीएनए जांच की रिपोर्ट में नाबालिग के जीजा की ही उसकी बच्ची का जैविक पिता के रूप में पुष्टि हुई है। पुलिस ने स्टाफ हाउस सात नंबर निवासी धनीराम के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है। मामले में जांच कर रही एसआई पुष्पा बिष्ट, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने इसका खुलासा किया ।


Exit mobile version