मातृत्व अवकाश देने पर सीएम का आभार जताया

देहरादून। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विभिन्न विभागों में कार्यरत अस्थायी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने पर सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया और इसे सराहनीय फैसला बताया। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि आयोग ने इसके लिए 15 सितम्बर 2022 को सीएम से अनुरोध किया था, तब सीएम ने कहा था कि मैं हर मां की उस पीड़ा को समझ सकता हूं, जो उसे बच्चे के जन्म के समय होती है, जिसके लिए उसे अपने कार्यालय से छुट्टी भी नहीं मिल पाती है और नवजात की देखभाल सही से नहीं हो पाती है। कहा कि सरकार के इस फैसले से हजारों महिला कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version