मातली में महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण शुरू

उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तराखंड महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग और इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी के सहयोग से ग्राम पंचायत मातली में महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक ब्यूटी शॉप और शैंपू निर्माण का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया और उन्हें प्राकृतिक उत्पाद बनाने की विधि सिखाई जाएगी। यह प्रशिक्षण उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं को सतत आजीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सोसाइटी के प्रबंधक आनंद बुटोला ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्थानीय जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक पौधों से साबुन और शैंपू बनाने की तकनीक सिखाई जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया। उन्होंने सभी महिलाओं को इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं अपनी मेहनत और समर्पण से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। इस अवसर पर इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आनंद बुटोला, राइंका मातली के प्रधानाचार्य संदीप भट्ट, नगरपालिका क्षेत्र जोशियाड़ा के निवर्तमान सभाषद अजीत गुसाईं, मास्टर ट्रेनर दिनेश डबराल, और ट्रेनिंग कोर्डिनेटर पवित्रा राणा भी उपस्थित थे।