मटियावा में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप

विकासनगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियावा में चल रहा अभिभावकों का धरना समाप्त हो गया है। हालांकि शुक्रवार को भी अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अभिभावकों से वार्ता के बाद विद्यालय में लगे ताले खोल दिए गए। अधिकारियों ने बच्चों को भी विद्यालय में बुलवाया। अभिभावकों ने आज यानि शनिवार से बच्चों को विधिवत विद्यालय भेजने की बात भी अधिकारियों से कही। राउमावि मटियावा के शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाए जाने से नाराज अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय पर ताले जड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हालांकि बुधवार से सभी शिक्षक और प्रधानाचार्य नियमित तौर पर विद्यालय पहुंचने लगे थे। लेकिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया था। प्रधानाचार्य और शिक्षकों के समझाने के बाद भी अभिभावक धरने पर डटे रहे। गुरुवार को नायब तहसीलदार अभिभावकों से वार्ता करने विद्यालय पहुंचे। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की मांग पर अड़े अभिभावकों ने नायब तहसीलदार को भी बैरंग वापस लौटा दिया। बीते चार दिनों से विद्यालय में तालाबंदी होने से शिक्षा विभाग की भी किरकिरी होने लगी थी। शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद अभिभावकों से वार्ता करने के लिए गांव पहुंचे। वार्ता में अभिभावकों ने उन्हें बताया कि विद्यालय के पांच शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाई गई थी। समय समय पर इसी विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी अन्य जगहों पर लगा दी जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीईओ ने अभिभावकों को विद्यालय के किसी भी शिक्षक की ड्यूटी बाहर नहीं लगाए जाने का आश्वासन दिया और एक माह में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने की बात कही। इसके बाद अभिभावकों ने धरना समाप्त कर विद्यालय पर लगे ताले खोल दिए। बीईओ ने बताया कि अभिभावकों की नाराजगी दूर कर दी गई है। शनिवार यानि आज से विद्यालय का संचालन पूर्ववत शुरू हो जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश राठौर, पीटीए अध्यक्ष खजान चौहान, एसएमसी अध्यक्ष कल्पना चौहान, शिक्षक कुलदीप सिंह, अंजना रानी, प्रवीण मिश्रा, आशीष डबराल आदि मौजूद रहे।