मतदाता सूची के लिए लोगों के साथ बैठकें करें अधिकारी: सीडीओ

हरिद्वार(आरएनएस)।  मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बुधवार को अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने और पुनरीक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों, संभावित प्रत्याशियों और स्थानीय लोगों के साथ दो दिन बैठकें करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कैंप लगाकर मतदाता सूची में सुधार कर खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिशासी अधिकारियों और तहसीलदारों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को इलेक्शन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिशासी अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम से समन्वय बनाने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों से निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई जाएं।