07/03/2024
मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम
अल्मोड़ा। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में आज विभागाध्यक्ष डॉ धीमा मनराल ने बीएड के विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया गया तथा अपील की गई कि स्वयं के साथ साथ अपने घरवालों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त हवालबाग में ग्रामीण उद्यम वेज वृद्धि परियोजना से जुड़ी महिलाओं को भी मतदाता शपथ दिलाई गई। यहां कार्यक्रम में लगभग 230 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महिलाओं की लोकतंत्र में भूमिका की सराहना करते हुए परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर कार्य कर रही हैं इसलिए लोकतंत्र के लिए भी आगे आकर इस बार अल्मोड़ा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी अपनी भूमिका निभाएं।