मतदान केंद्रों पर धक्का मुक्की के बीच होती रही कहासुनी

रुड़की(आरएनएस)।  मतदान केंद्रों पर गुरुवार को सुबह से ही लाइन और अन्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच मतदाताओं की पुलिसकर्मियों और पीठासीन अधिकारियों से कहासुनी होती रही। पुलिस कर्मियों को मतदाताओं को लाइनवार लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मतदान को लेकर हर वर्ग और आयु के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 के बाद ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। इस बीच मतदान केंद्रों के बाहर तक लाइन दिखी। इसको लेकर कुछ मतदान केंद्रों पर कुछ अव्यवस्थाएं देखने को मिली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को धैर्य से लाइन में लगने की बात कही। इस बीच मतदाता भी कुछ शोरगुल करने लगे। वहां धक्का मुक्खी और कहासुनी के बीच पुलिस कर्मियों को भी कई घंटे तक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।


error: Share this page as it is...!!!!