मतदान करने के लिए करें लोगों को प्रेरित

पौड़ी(आरएनएस)।  25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता दिवस को भव्य बनाने के लिए डीएम डा. आशीष चौहान ने बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी को मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह में सभी वर्गों के ऐसे मतदाताओं को शामिल करने जिनकी मतदान में कम भागीदारी की संभावना रहती है। उन्होंने दिव्यांग मतदाता, बोक्सा जनजाति के मतदाता, दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाता तथा विभिन्न शैक्षाणिक संस्थानों में अध्ययनरत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को कार्यक्रम में शामिल करवाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंध में लोगों को जागरूक करें साथ ही लोगों को वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम शपथ दिलवाए। कहा कि लोगों को नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से भी मतदान करने की शपथ दिलवाने, स्थानीय स्कूलों में क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ चुनाव शपथ कार्यक्रम भी करवाएं। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की भी वृहद स्तर पर भागीदारी करवाने को कहा। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. दिनेश चंद गौड़ आदि शामिल रहे।