मैच में जितने छक्के लगेंगे, उससे पांच गुना पौधे रोपेंगे

देहरादून(आरएनएस)। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से शुक्रवार से दून में हॉट वेदर टी-10 क्रिकेट कप शुरू हो जाएगा। क्लब ने इस बार खिलाड़ियों को फिट रखने के साथ पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत टूर्नामेंट में लगने वाले कुल छक्कों से पांच गुना पौधे क्लब हरेला पर रोपेगा। क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी ने गुरुवार को बताया कि प्रतियोगिता 07 से 10 जून तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर और दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। इसमें कुल 14 टीमों में 12 पुरुष और दो महिला टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुष टीम में सचिवालय ईगल्स, विंग्स, एथलेटिक्स 11, सुपर किंग्स, रॉयल स्ट्राइकर्स, पैंथर्स, डेंजर, हरिकेन, बुल्स, क्लासिक, सचिवालय ए, वॉरियर्स शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स और एवेंजर्स मैदान में उतरेंगी। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए खिलाड़ियों को पूर्ण स्वस्थ होने पर ही खेलने के निर्देश दिए गए हैं। 10-10 ओवर के इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version