मत का प्रयोग करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूक किया

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम की ओर से मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम परिसर में बोर्ड लगवाया है। बोर्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को मत का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जा रही है। निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव मतदान के लिए नगर निगम परिसर में कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रुम के बाहर ही मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। परिसर में लगे बोर्ड पर यहां आने वाले व्यक्ति से हस्ताक्षर करवाकर अपने मत प्रयोग करने की लिखित शपथ दिलायी जा रही है। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल ने बताया कि हस्ताक्षर कर लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट से भी लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


Exit mobile version