
देहरादून। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पिछले तीन दिनों से पर्यटन नगरी मसूरी की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। शनिवार को उन्होंने मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल का लुत्फ उठाया। रविवार को मसूरी के खुशनुमा मौसम के साथ जलेबी और रेवड़ी का स्वाद लेते हुए नजर आई। इसका वीडियो उनके द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें वे मसूरी के मौसम के साथ जलेबी और रेवड़ी खाने का ‘अपना अलग मजा है’ की बात कह रही हैं।
View this post on Instagram
वही अभिनेत्री नए साल का जश्न भी पर्यटन नगरी मसूरी में अपने परिवार के साथ ही मनाएंगी। शिल्पा शेट्टी के मसूरी में होने की सूचना के बाद रविवार को होटल के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे लेकिन कोई भी उनसे नहीं मिल पाया।


