11/08/2024
मासूम की तलाश में रायवाला-ऋषिकेश की खाक छान रही जीआरपी
हरिद्वार(आरएनएस)। नौ अगस्त की सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सो रहे गांव गौरीशंकर नेवढ़िया जौनपूर यूपी निवासी परिवार का आठ माह का बच्चा वीरू चोरी कर लिया गया था। एक दिन पूर्व ही परिवार का मुखिया सुरेश पुत्र राजकुमार अपने पांच बच्चों के साथ यहां पहुंचा था। घटना उस वक्त घटित हुई थी जब परिवार का मुखिया शौच के लिए गया था, उसकी पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी। जीआरपी की जांच में सामने आया कि सुबह के वक्त यहां पहुंची हावड़ा एक्सप्रेस में सवार एक महिला मासूम को अपने साथ ले गई है। जीआरपी ने रायवाला ऋषिकेश के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल लिया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। अभी भी टीमें इन रेलवे स्टेशनों पर डेरा डाले हुए है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।