मस्जिदों पर लगे लाउस्पीकरों के विरोध में विहिप ने घेरी कोतवाली

रुद्रपुर। मस्जिदों पर लगे तेज आवाज लाउडस्पीकरों की आवाज से नाराज हुए विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में एसआई का घेराव किया। आरोप लगाया कि अनेकों बार उच्चधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इनको रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रहा तथा कोर्ट के आदेशों के अवहेलना कर रहा है।
सोमवार को विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में नाराज अनेकों युवा कोतवाली पहुँचे। यहां पर इन लोगों ने एसआर्द देवेंद्र मनराल का घेराव किया। इन लोगों ने कहा कि न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पकर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है । न्यायालय के इसी आदेश के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों की कमेटियों ने स्वतः ही अपने अपने लाडस्पीकर हटा लिये हैं लेकिन लगातार मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है लेकिन रोज मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं एसआई ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर राजेश पाठक, सूरज सागर, मयंक शर्मा, डा0 विनय, अखिलेष, अरविंद आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!