मशाल जुलूस निकाल की अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
टिहरी। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की अगुआई में मशाल जुलूस निकालकर अंकिता के हत्या का मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चला कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली सहित पालिका कर्मियों ने अंकिता के हत्यारों को लेकर रोष जाहिर कर दो मिनट का मौन रख अंकिता को श्रद्धांजलि दी। अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित नई टिहरी निवासी छात्र आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार की टिहरी झील में डूबने से असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुई टिहरी नगर पालिका में अध्यक्ष सीमा कृषाली की मौजूदगी में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की भगवान से कामना की गई। पालिकाध्यक्ष कृषाली ने कहा छात्रों की असमय मौत से पूरे टिहरी में शोक की लहर है। अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की पालिका कर्मियों ने की। एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने भी अंकिता हत्याकांड पर भारी रोष जाहिर किया।
वहीं दूसरी ओर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की अगुआई में बौराड़ी में भारी संख्या में लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर अंकिता की हत्या को लेकर गहन रोष जाहिर किया गया। जुलूस को संबोधित करते हुए विधायक नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मां-बेटियों के साथ इस प्रकार के कुकृत्य शर्मनाक व निंदनीय है। बीजेपी के नेता जिस प्रकार भ्रष्टाचार और अमर्यादा को बढ़ावा दे रहे हैं, यह आम जनमानस की भावनाओं पर कुठाराघात है। अंकिता भंडारी केस में भी बीजेपी के बड़े नेताओं का हाथ है। उन्हें बचाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन शायद बीजेपी सरकार यह भूल रही है कि जब कोई भी हमारी मां-बेटियों की अस्मिता के साथ या युवाओं के हकों के साथ गलत करेगा तो जनता चिंगारी बनकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुखर होगी। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंदे नौडियाल, शांति प्रसाद भट्ट, प्रवीण भंडारी, विजय गुनसोला, कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, सेवादल जिलाध्यक्ष आशी रावत, भरत सिंह बुटोला मुशर्रफ़ अली, शक्ति जोशी, मोहन सिंह रावत, विजयपाल रावत, मुर्तजा बेग, लखवीर चौहान, हरिओम भट्ट, नवीन सेमवाल, लक्ष्मी रावत, आंनद बेलवाल, रोशन नौटियाल, अमन राणा, अभिजीत गुसाईं, जमीर अहमद, सौरव, निखिल, शीशपाल, अनीता, अभिषेक, सचिन, आयुष, संदीप कुमार, तनीषा रावत, अनिश खान, रीता रावत, उर्मिला महर, वृहस्पति भट्ट, निम्मा नेगी, रीता पंवार, राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।