04/04/2021
मास्क नहीं पहनने वाले हो जाएं सावधान
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क न पहनने वालों एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने वालों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
सार्वजनिक स्थान में नियमों का पालन न करने वालो के विरूद्व एक अप्रैल से 3 अप्रैल तक मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 142 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26000 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया।