मरीजों के तीमारदारों से मोबाइल छीनने के तीन आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में घुसकर मरीजों के तीमारदारों और सफाइकर्मी से तीन मोबाइल छीनने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छीने गए मोबाइल बरामद हुए हैं। मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल के मुख्य प्रशासक ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 17-18 सितंबर की रात कुछ लोग अस्तपाल में घुस आए। इन लोगों ने दो मरीजों के तीमारदारों ढेला रामनगर निवासी शंकर बेलवाल पुत्र प्रेम बल्लभ बेलवाल, पीरुमदार रामनगर निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र मनवर सिंह व अस्तपाल के सफाई कर्मचारी ठाकुरद्वारा निवासी आशु कुमार पुत्र राधे सिंह से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात बिना नंबर प्लेट लगी कार में जा रहे पार का मजरा धीमरखेड़ा निवासी नन्हे उर्फ महेश पुत्र सुरेश सिंह, कनकपुर निवासी लीलाधर पुत्रा जयदेव सिंह व जोशी का मजरा धीमरखेड़ा निवासी अजय कुमार पुत्र सुन्दर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार और छीने गए मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। टीम में कुंडा थानाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर, एसआई मनोहर चन्द, एएसआई दीपक चौहान, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार,संजय कुमार, मनोज कुमार आदि थे।