मार्च माह का राशन वितरित नहीं करेंगे जौनसार बावर के राशन विक्रेता

[smartslider3 slider='2']

विकासनगर। जौनसार बावर सरकारी राशन विक्रेता एसोशिएशन की बैठक में मार्च माह का राशन नहीं उठाने का निर्णय लिया गया है। विक्रेताओं के राशन नहीं उठाने से जौनसार बावर के बाशिंदों के सामने राशन की किल्लत होने की आशंका पैदा हो गई है। डाकपत्थर बैराज मैदान में रविवार को हुई बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं की उपेक्षा करते हुए उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लंबे समय से बकाया राशन भाड़ा और लाभांश नहीं मिलने के कारण राशन विक्रेता आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। जनता के हित को देखते हुए अभी तक राशन विक्रेताओं ने हड़ताल नहीं की, लेकिन अब सरकार की उपेक्षा के चलते हड़ताल करने का निर्णय लेना पड़ा है। कहा कि दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक निशुल्क राशन वितरण का भाड़ा नहीं मिला। इसके साथ ही नियमित राशन वितरण का तीन माह का भाड़ा और लाभांश भी सरकार की ओर से अभी तक नहीं दिया गया है। भाड़ा नहीं मिलने के कारण भी ट्रांसपोर्टर राशन पहुंचाने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के कई गांवों में घोड़े, खच्चरों के माध्यम से राशन ढुलान किया जाता है। घोड़े, खच्चर मालिकों को प्रत्येक दिन का भाड़ा चुकाना पड़ता है। राशन विक्रेताओं के पास भाड़ा चुकाने का कोई साधन नहीं है। इसके साथ ही लाभांश नहीं मिलने के कारण उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। अधिकांश विक्रेता अपनी जमा पूंजी से ट्रांसपोर्टर का उधार चुका चुके हैं, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। कहा कि जब तक बकाया राशन भाड़ा और लाभांश नहीं मिल जाता है तब तक गोदामों से राशन नहीं उठाया जाएगा। इस दौरान अमर सिंह, जयपाल सिंह, चंद्र सिंह, लाखीराम, सरदार सिंह, मातवर सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is