14/08/2022
मैराथन में डायनेस्टी के छात्रों ने बाजी मारी
रुद्रपुर। आरजे स्पोर्ट्स की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव में मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन में सागर कन्याल, अंजलि मौनी ने द्वितीय स्थान और सुमित श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विजयी विद्यार्थियों व खेल प्रशिक्षकों भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत को शुभकामनाएं दीं। यहां विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू भट्ट, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमी के डायरेक्टर विक्टर आईवन आदि रहे।