कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए बसाई अनियोजित बस्तियां : चौहान

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सोमवार को बलवीर रोड स्थिति भाजपा प्रदेश मुख्यालय से बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए राज्य में अनियोजित बस्तियां बसाई। जबकि भाजपा बस्ती वासियों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लेकर आई। चौहान ने कहा कि भाजपा ने अध्यादेश के जरिए मलिन बस्ती वासियों को किसी भी कार्रवाई से सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया है। चौहान ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई एनजीटी के आदेश के अनुसार हो रही है। लेकिन विपक्ष इस बहाने निकाय चुनाव की राजनीति के लिए फील्डिंग सजा रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही आपदा में अवसर की तलाश में रहती है ओर इस मामले में राजनीति कर रही है। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ही लाखों लोगों को उजड़ने से बचाने के लिए 2018 और 2021 में अध्यादेश लेकर आई थी। जो आज भी पूरी तरह प्रभावी है और बस्ती में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भाजपा सरकार किसी के साथ अन्याय नही होने देगी और यथा समय सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर जनहित में उचित कदम उठाया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!