मंत्री रेखा आर्या और सुबोध उनियाल ने किया खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन

टिहरी। कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का मंगलवार को खेल मंत्री रेखा आर्या और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने मार्च पास्ट निकाला। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मुनिकीरेती में खेल मल्टीप्लेक्स हॉल तथा नरेंद्रनगर में खेल मैदान का विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने बच्चों में खेल को बढ़ावा देने और खेल के उत्साहवर्धन के लिए सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही। कहा ब्लॉक स्तर पर आठ वर्ष से अधिक के बच्चों की खेल प्रतिभा को देखते हुए 15 सौ रुपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह सरकार की ओर दी जाएगी। कुंजापुरी मेले के खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन पर शो मैच के तहत राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल दिल्ली यूनिवर्सिटी वर्सेस अल्मोड़ा की टीम के बीच मैच खेला गया। मौके पर मेला अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कुलदीप कुमार, विनय गोयल, मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ,ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, रेंजर विवेक जोशी, सीओ रविंद्र कुमार चमोली, साकेत बिजल्वाण, ममता, विनीता, आशा देवी, सिद्धार्थ राणा, महेश गुसाईं, रमेश असवाल, यशपाल राणा, नरपाल भंडारी, वीर विक्रम रावत, राजपाल पुंडीर आदि मौजूद थे।


Exit mobile version