मंत्री ने लोगों और व्यापारियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
ऋषिकेश। कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारियों और आम लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों का हालचाल जाना और चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी चखा। रविवार को कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बाजार भ्रमण पर निकले। उन्होंने त्रिवेणी घाट बाजार, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार रोड, लक्ष्मण झूला रोड, गोल मार्केट, लाजपत राय मार्ग आदि क्षेत्रों के बाजारों में स्थानीय व्यापारियों और खरीदारी को पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी। उन्होंने लोगों को दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों द्वारा हाथ से निर्मित दीप भी खरीदे और स्टाफ के साथ गोल गप्पे सहित चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी चखा। मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पंवार, जयंत शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, प्रदीप कोहली, बृजेश शर्मा, संजय व्यास, व्यापारी नेता मनोज कालरा, ललित जिंदल, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, रीता गुप्ता, उषा जोशी, सिमरन गाबा, संजय कौशिक, त्रिलोक परमार, रूपेश गुप्ता, विजय बडोनी मस्तु, संजीव सिलस्वाल, दिगंबर नौटियाल आदि उपस्थित रहे।