ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करते हैं मुख्यमंत्री: अग्रवाल

देहरादून(आरएनएस)। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सरकार त्वरित गति से प्रभावी तरीके से काम का रही है। अब से पहले शायद ही आपदा राहत कार्य इतनी तेजी किए गए हो। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पता कि था कि सरकार आपदा प्रबंधन पर सच्चाई सामने लाने जा रही है, इसलिए विपक्ष पहले ही सदन से चला गया। उन्होंने कहा कि इस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ग्राउंड जीरो पर जाकर खुद आपदा राहत कार्यों की निगरानी करते हैं। सदन को तो युवा मुख्यमंत्री की सराहना करनी चाहिए। अग्रवाल ने उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी से कहा कि, आपदा राहत कार्यों में त्वरित निर्णय के लिए वे मुख्यमंत्री के आवास जाकर धन्यवाद कहते हैं और अब सदन में विरोध किया जा रहा है। यह क्या है?
अग्रवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से आपदा के समय राज्य को दी गई मदद के लिए आभार जताया और एसडीआरएफ के तहत मुआवजा राशि बढ़ाने जाने के लिए भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष पर अपनी बात कहकर बाहर निकलने का आरोप लगाया और कहा कि उनको राज्य के आपदा पीड़ितों से कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस विषय पर सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को सुनना ही नहीं चाहते थे, इसलिए अपनी बात कहकर बाहर चले गए।

विपक्ष के आरोप हास्यापद
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन को लेकर विपक्ष के आरोप हास्यास्पद बताया। कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन के माडल को सराहा जाता है। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में केंद्र और राज्य सरकार के समेकित प्रयास एक मिसाल है। अभी हाल में 31 जुलाई को केदारघाटी में अतिवृष्टि की वजह आई आपदा में सरकार ने तत्काल फैसला लेते हुए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। 15 हजार से ज्यादा लोगों को वहां से रेस्क्य किया गया। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरी सरकार आपदा प्रबंधन और आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए सदा तत्पर रहती है। अग्रवाल ने कहा कि हाल में आपदा के दौरान होने वाले नुकसान के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की आर्थिक सहायता की दरों को भी काफी बढ़ाया जा चुका है।