27/11/2021
मनरेगा कर्मियों को सात माह से मानदेय नहीं

चमोली। मनरेगा कर्मियों ने बीते सात महीने से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित होकर शासन प्रशासन से शीघ्र उनका मानदेय भुगतान करने की मांग की है। शनिवार को जिला चमोली के मनरेगा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व विकासखंडों से आए मनरेगा कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। मनरेगा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी मनरेगा कार्मिकों के हड़ताल के दौरान का 3 माह के मानदेय का भुगतान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बावजूद अभी तक मनरेगा कार्मिक को नहीं किया गया है। सात माह से मानदेय ना मिलने से मनरेगा कार्मिकों के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है। इस अवसर पर रुचि पाण्डे, सुभाष डिमरी, रुचि भंडारी, तारिक मियां, सुरेंद्र नेगी, संजय, उदयभान, विक्रम रावत, आशुतोष, प्रकाश राणा आदि शामिल थे।