मंजूघोष मेले के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। विकासखंड कोट के कांडा गांव में स्थित सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले कांडा मेला शनिवार को परम्परागत तरीके के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मजीन कांडा मेला समिति एवं मंदिर के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष देव-पूजन किया गया। पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के कपाट सुबह करीब 7:30 बजे पुजारियों द्वारा भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। कांडा मेले को लेकर पहले दिन ही बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। मेले में आस-पास के छह दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के साथ ही प्रदेश तथा देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे। मजीन कांडा सेवा समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष बांटी जाने वाली झंडियों में इस वर्ष लगभग 50 झंडियां मेला समिति ने वितरित की हैं। मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि निशान चढ़ाने का सिलसिला छोटे कांडा से शुरू हुआ है, जो रविवार को बड़े कांडा के दौरान भी जारी रहेगा। कांडा गांव से ठीक 11:30 बजे पर धारकोट तल्ला ऋषिकेश का पहला निशान पहुंचा। जिसके बाद करीब 2:20 बजे मां मंजू देवी की डोली मंदिर में पंहुचने के बाद निशानों को चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ।


Exit mobile version