मंगसू गांव में पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा मंगसू और चौरास क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने से ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहें है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा है कि वे जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे। ग्राम प्रधान मंगसू दीपिका देवी ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया। डीएम को भेजे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में ग्राम प्रधान मंगसू दीपिका देवी, वैशाखी देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी ने कहा कि मंगसू समेत पूरे चौरास क्षेत्र में भारी पेयजल की किल्लत है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि इससे पूर्व भी जल संस्थान के अधिकारियों समेत उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को भी पेयजल की समस्या को लेकर शिकायत की गई है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version