मंगलौर में वन विभाग ने मगरमच्छ पकड़ा

रुड़की। नाले से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सास ली। आशंका जताई जा रही है कि नाले में अभी और भी मगरमच्छ हो सकते हैं। ग्रामीणों भी को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। रविवार को खेत मालिक गुलबशर अपने अन्य साथियों के साथ खेतों पर गए थे। सुबह के समय उन्होंने नाले से बाहर निकलते हुए मगरमच्छ को देखा। शोर मचाने पर आसपास के खेतों से भी किसान मौके पर पहुंच गए। हलचल होने पर नाले से निकलकर मगरमच्छ खेत में पहुंच गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, मोनू कुमार, मोहम्मद रफी मौके पर पहुंच गए। टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। मगरमच्छ के पकड़ने जाने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सास ली। उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कैनाल रोड पर एक मगरमच्छ सड़क पर आने जाने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। रविवार को सूचना पर मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया है।


Exit mobile version