लापता युवक का शव गंगनहर के मोहम्मदपुर झाल से बरामद
रुडकी। तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितयों में लापता युवक का शव गंगनहर के मोहम्मदपुर झाल से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। निजामपुर निवासी राजेंद्र ने 24 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 23 अगस्त को उसका पुत्र विपुल (18) मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में गंगनहर के पास से उसकी टी-शर्ट तथा चप्पल बरामद हुए थे। इस पर परिजनों ने उसके नहर में डूबने की आशंका जताई थी। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। परिजन उसकी तलाश में नारसन क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल पर पहुंचे तो उन्हें एक शव जाल में फंसा नजर आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। नारसन चौकी पुलिस मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला। परिजनों ने उसकी शिनाख्त विपुल के रूप में की। परिजनों ने बताया कि विपुल किसी परेशानी में नहीं था। इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।