चीनी मिल के तोल कांटे के विरोध में उतरी भाकियू

रुड़की।  लादपुर के नाम से स्वीकृत लक्सर चीनी मिल के तोल कांटे को लेकर उकिमो और भाकियू आमने-सामने आ गई हैं। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने गुरुवार को मुबारकपुर में तोल कांटा चलाने की मांग एसडीएम से की थी। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि मुबारकपुर में तोल कांटा चला तो यूनियन आंदोलन करेगी। लक्सर चीनी मिल हर साल लादपुर में गन्ने का तोल कांटा लगाती है। इस कांटे पर लादपुर के अलावा मुबारिकपुर अलीपुर, जैनपुर, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, कासमपुर नवादा सहित कई गांव के किसान गन्ना लाते हैं। इस बार पेराई सत्र शुरू होने पर मिल प्रबंधन ने मुबारकपुर गांव में कांटा लगाकर तोल शुरू किया था। जो पिछले दस दिन से बंद है। गुरुवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने एसडीएम से मिलकर तोल कांटा चालू कराने की मांग की थी। चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह में तोल शुरू न होने पर मोर्चा आंदोलन करेगा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कीरत सिंह, अजय सिंह, संजय, जनेश्वर, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, मोहित, राजपाल, रजत, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, प्रियांशु, पवन सिंह, विकास ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि मोहम्मदपुर गांव लक्सर चीनी मिल से महज 6 किलोमीटर दूर है। वहां तोल कांटा लगाना गलत है। पहले की तरह लादपुर गांव में तोल कांटा लगना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि मुबारकपुर में कांटा लगाया गया तो यूनियन आंदोलन करेगी।


Exit mobile version