मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई रेड के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतत्व में चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर इसे अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और पूरे देश मे लगातार बढ़ रहे आप के जनाधार से घबराकर केंद्र सरकार द्वारा बदनीयती से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और लोकतंत्र की हत्या बताया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमो में फसाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। पूरा देश जानता है कि किस तरह गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकार गिराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है। आज  देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है। आप महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि मात्र 10 सालों में दो बड़े राज्यो में आप की सरकार बनने से बीजेपी घबरा गई है और आप को 2024 लोकसभा चुनाव में मुख्य चुनोती के रूप में देख रही है। केंद्र की मोदी सरकार का विकास मॉडल पूरी तरह फेल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल और आप की लोकप्रियता से घबराकर ईडी और सीबीआई को हथियार बनाकर विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। देश की सर्वोच्च संस्थाओं का इस्तेमाल कर विपक्ष को खत्म करने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड ़भभकी से डरने वाली नही है। पूरी पार्टी एकजुट है और अपने नेता के साथ खड़ी है।  प्रदर्शन करने वालो में जिला संगठन महासचिव नवीन मारया, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, अंशुल शर्मा, महासचिव खालिद हसन, उपाध्यक्ष पवन बर्मन, सचिव, निर्वाण सैनी, जिला कार्यालय सचिव संजय गौतम, जिला सचिव अनूप मेहता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम, गुलशन कुमार, कमल चोपड़ा, तेजस्वी, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version