03/10/2023
मंदिर में सत्संग कर रहे लोगों के साथ मारपीट में मुकदमा

रुड़की। श्री रविदास मंदिर और उसकी संपत्ति को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस बीच दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। आरोप है कि एक अक्तूबर को मंदिर परिसर में चल रहे सत्संग के दौरान घुसकर एक पक्ष के लोगों से अभद्रता और मारपीट की गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष विपिन निवासी रविदास बस्ती लंढौरा ने तहरीर में बताया गया कि एक अक्तूबर को कुछ लोग मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास का सत्संग कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय कुछ लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और देसी तमंचा लेकर वहां घुसे और अभद्रता करने लगे।