03/11/2023
मंदिर में प्रवेश को लेकर लोगों का हंगामा
रुड़की(आरएनएस)। शहर के एक मंदिर में एक वर्ग की महिलाओं को प्रवेश करने से रोकने के आरोप में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद महिलाओं के के समर्थन में काफी लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। पुलिस के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में शुक्रवार सुबह कुछ महिलाएं पूजा पाठ के लिए गई थी। आरोप है कि पुजारी ने महिलाओं से मंदिर में प्रवेश करने और पूजा पाठ करने से रोक दिया। इस पर महिलाओं ने अपने वर्ग के लोगों को इसकी जानकारी देकर मौके पर बुला लिया। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और पुजारी के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।