बच्ची की मौत के बाद देर रात हंगामा

रुड़की(आरएनएस)। बच्ची की मौत होने को लेकर बच्ची के पिता और पहली पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। देर रात हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झगड़ रहे लोगों को किसी तरीके से समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी व्यक्ति चंडीगढ़ में काम करता है। करीब पांच वर्ष पूर्व रहमतपुर निवासी युवती से विवाह हुआ था। दंपति में मनमुटाव होने पर दोनों में तलाक हो गया था। लेकिन बच्ची को व्यक्ति ने रख लिया था और दूसरा विवाह कर लिया था। हाल ही में बच्ची की चंडीगढ़ में मौत हो गई। चंडीगढ़ पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को लेकर पिता रविवार रात को रुड़की पहुंचा और बेटी की मौत का जिम्मेदार पहली पत्नी को ठहराने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था। यदि दोनों पक्षों में से कोई भी चंडीगढ़ पुलिस से शिकायत करना चाहता है तो कर सकता है, क्योकि मामला दूसरे राज्य का है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version