मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर शिव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। हरबर्टपुर चौकी में 24 सितम्बर को शिव मंदिर के पुजारी संजय कुमार पुत्र विजय पाल निवासी कैनाल रोड हरबर्टपुर ने तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि देर रात मंदिर में चोरों ने गेट के ताले तोड़कर मंदिर से घंटे, गणेश भगवान की मूर्ति और दानपात्र से नगदी चोरी की है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर शहजाद अली पुत्र कासिम निवासी वार्ड आठ ढकरानी और जहीर पुत्र नसीरुद्दीन निवासी वार्ड पांच ढकरानी को पांवटा रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की टीम में नवीन कोहली, प्रवीण, श्रीकांत, रजनीश आदि शामिल रहे।