मंडी चेयरमैन ने किया विधायक कापड़ी के बयान पर पलटवार

रुद्रपुर। देहरादून में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी द्वारा मुख्यमंत्री पर खटीमा के विकास कार्य ठप करने के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत ने कहा कि खटीमा में इस समय 50 किलोमीटर हॉटमिक्स सड़कों का काम चल रहा है। 16 किलोमीटर सड़क के टेंडर होने वाले हैं, 300 करोड़ की योजनाओं पर काम होना है। स्टेडियम के टेंडर होकर धनराशि जारी कर दी गई है। जिसका शिलान्यास हो चुका है। खड़ायत ने कहा मंडी समिति से वह साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्य अभी तक करा चुके हैं। मंडी अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में खड़ायत ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चल रही है। जिसमें आपराधिक किस्म के ऐसे लोग जो बाहर से आकर यहां अपराध कर फरार हो जाते हैं ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके। पूरे प्रदेश में अपंजीकृत टुकटुक के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, राशन कार्डों की जांच, लोगों को उचित दर की दुकान से खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं इस पर निगरानी रखी जा रही है। खटीमा के कुछ गांवों में विगत बीस वर्षों से जल भराव होता है। उसे क्षेत्रीय विधायक रहते सीएम धामी ने हमेशा समय रहते कम कराया उसमें भी क्षेत्रीय विधायक सीएम पर आरोप लगा रहे हैं। खड़ायत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कापड़ी को अब जीत हार से बाहर निकलकर खटीमा के विकास के लिए काम करना चाहिए। इस तरह अनर्गल बयानबाजी से वह अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते। इस दौरान रमेश जोशी, रमेश धींगड़ा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version