मंडलसेरा के उपभोक्ताओं ने किया एसडीओ का घेराव

बागेश्वर। मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में बिजली के झूलते तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। वहीं भनार तोक तक में एक ही पोल से 10 परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है। जिससे तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं। कई बार विभाग को सूचित करने के बाद भी इन समस्याओं का निदान नहीं हुआ। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ का घेराव किया। जल्द पोलों की कमी और झलते तारों की समस्या का निदान करने की मांग की। सभासद कैलाश राम के नेतृत्व में ग्रामीण ऊर्जा निगम के कार्यालय धमके। उन्होंने बताया कि मंडलसेरा से कपकोट फिल्टर की लाइन गुजर रही है। जो करीब 40 साल पुरानी हो चुकी है। लाइन के तार कई जगह से टूट गए हैं। जिनसे किसी अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं वार्ड के भनार तोक में पोलों की कमी के चलते एक ही खंभे से कई घरों को कनेक्शन दिए गए हैं। लोगों के घर पोल से दूर होने के कारण कई तार घरों के ऊपर झूल रहे हैं। कई बार बंदर इन तारों को तोड़ देते हैं। जससे वह टूटकर लोगों के घरों की छत या आंगन में गिर जाते हैं। ऐसे में खतरा बना रहता है। उन्होंने वार्ड की जनसंख्या के अनुसार बिजली के पोल लगाने की मांग की। इस मौके पर निशा देवी, रेखा देवी, कमला देवी, सुंदर राम, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।