मानसखंड झांकी को किशोर ने दिखाई हरी झंडी

नई टिहरी। गणतंत्र दिवस पर प्रथम स्थान पाने वाली उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला मुख्यालय पर लोगों ने पूरे उत्साह से झांकी के दीदार किये। इस मौके पर मानसखंड झांकी को विधायक किशोर ने उत्तराखंड के गौरव की झलक बताया। जिला मुख्यालय पहुंची मानसखंड झांकी को हनुमान चौक से विधायक किशोर ने हरी झण्डी दिखाने के बाद कहा कि आगामी 13 मई तक झांकी का प्रदर्शन जनपद के विभिन्न मुख्य स्थलों पर किया जायेगा। ताकि लोग उत्तराखंड के गौरव के प्रतीक मानसखंड झांकी के दर्शन कर सकें। जिला मुख्यायल पर भी लोगों ने झांकी को देखने के लिए उत्साह दिखाया है, जो एक अच्छा संदेश है। कहा कि विश्व कल्याण की भावना से मानसखण्ड को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने को झांकी की परिकल्पना करने एवं मानसखण्ड झांकी के प्रथम आने उत्तराखंड के लिए बेहतर अवसर है। पुराणों में वर्णित केदारखण्ड एवं मानसखण्ड का जिक्र करते हुए कहा कि यह देवों की भूमि है और हमने इस भूमि पर जन्म लिया, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। विधायक ने उत्तराखंड में पीएम मोदी के निर्देशन में सीएम धामी के विकासकामों की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड हर पल हर कदम आगे बढ़ रहा है। आने वाला तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत झांकी को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, थौलधार, टिहरी, चम्बा, जौनपुर में प्रदर्शित किया जायेगा। झांकी को प्रदर्शित करने का उद्देश्य लोगों को वन, वन्यजीव, पर्यावरण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने उत्तराखण्ड के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराना है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version