मामूली विवाद में भाइयों को पीटा, वीडियो वायरल

रुद्रपुर(आरएनएस)। मामूली विवाद में आरोपियों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। निजामुद्दीन निवासी लालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार रात साहिल, इशहाक और अनुज निवासी लालपुर ने उसके पुत्र नईम और भतीजे राजा को रामेश्वरपुर रोड पर शराब की दुकान के सामने घेर लिया। आरोप है कि साहिल, इशहाक और अनुज ने नईम और राजा को जमीन पर गिराकर डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। लोगों के छुड़ाने पर नईम और राजा अपने घर की तरफ आने लगे। इसके बावजूद भी आरोपियों ने अपनी कार से पीछा करते हुए संतोख सिंह के घर के सामने नईम को दोबारा पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर निजामुद्दीन का भाई फईम मौके पर नईम को बचाने पहुंच गया। आरोपियों ने फईम को बुरी तरह पीटा। इस घटना में नईम और फईम बुरी तरह घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।