मलबे में दबी बुजुर्ग महिला का शव चौथे दिन बरामद

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर तहसील के डागर पट्टी के कोठार गोदी में शनिवार को भूस्खलन की चपेट में आए 14 कमरों के आवासीय भवन के मलबे में दबी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव चौथे दिन बरामद किया गया। प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम की ओर से यहां घटना के दिन से ही महिला की तलाश जोरों से की जा रही थी। मंगलवार को दोहपर बाद करीब एक बजे महिला का शव मलबे से निकाला गया। एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि मलबे में दबी महिला का शव बरामद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि ग्राम गोदी कोठार में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के विस्थापन के सम्बन्ध में समिति गठित की गई है। कहा क्षेत्र में तीन भवन पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त होकर जमीदोंज हो गए थे। आवासीय भवनों के पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने तथा असुरक्षित होने के दृष्टिगत प्रभावित परिवारों का पुनर्वास विस्थापन हेतु गठित टीम द्वारा स्थलीय जांच एवं भू-गर्भीय सर्वेक्षण का कार्य भी करवाया गया। साथ ही प्रशासन की ओर से ग्राम कोठार में अतिवृष्टि से हुई क्षति से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित कराई गई। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में होने के कारण परिवारों को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। कहा क्षेत्र में जिन तीन परिवारों के भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे उन्हें प्रति परिवार एक लाख, एक हजार नौ सौ रूपए की धनराशि निर्गत कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version