मलबा हटाने को सीएम से की शिकायत

हरिद्वार(आरएनएस)। पूर्व पार्षद लखन लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर हिल बाईपास मार्ग पर पहाड़ों से आया मलबा हटवाने की मांग की है। गुरुवार को पूर्व पार्षद ने बताया कि हिल बाईपास मार्ग का उपयोग उत्तरी हरिद्वार की करीब 20 हजार की आबादी आवागमन के लिए करती है। हिल बाईपास पर पहाड़ों का मलबा पड़ा होने के कारण लोगों को आवागमन में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। डीएम की मध्यस्थ और राजाजी पार्क प्रशासन की अनुमति के बिना हिल बाईपास पर मलबे को हटाया नहीं जा सकता है। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए सीएम को पत्र लिख कर हिल बाईपास से मलबा हटाने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।


Exit mobile version