मलबा आने से जौनसार बावर के 12 मोटर मार्ग बंद
विकासनगर। पिछले 24 घंटे में चकराता क्षेत्र में 26.50 एमएम बारिश होने से पहाड़ियों से भारी मात्रा मलबा सड़क मार्गों पर आ गया। इससे पूरे जौनसार बावर क्षेत्र में 12 मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। जौनसार बावर क्षेत्र में मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी नगदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए घरों से निकले काश्तकार बीच मार्ग में ही फंसे हुए हैं। समय पर मंडी में फसल नहीं पहुंचने से उन्हें नुकसान की चिंता भी सता रही है। हिमाचल को जोड़ने वाले हरिपुर-इच्छाड़ी-क्वानू-मीनस मोटर के बंद होने से हिमाचल प्रदेश से आने जाने वाले यात्री वाहन भी बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। वहीं, लोनिवि के अवर अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि सभी बंद मार्गों को खोलने के लिए एक-एक जेसीबी मशीन भेज दी गई है। दोपहर 12 बजे तक सभी मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।