मलेशिया में कोरोना के 5551 नए मामलों की हुई पुष्टि

कुआलालम्पुर।  मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान बीती देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढक़र 26,49,578 तक पहुंच गयीगई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित नए मामलों में से 23 मामले विदेश से आए लोग हैं जबकि 5,528 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढक़र 30,538 हो गया है और कोरोना से 5,301 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढक़र 25,56,554 हो गयी है। देश में अभी भी 62,486 सक्रिय मामले मौजूद है। जिनमें सेे 499 मरीजों को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है और 269 मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।
मलेशिया में शुक्रवार को 1,25,927 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी गयी है और देश में 79.2 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली डोज और 77.9 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है।