मकर संक्रांति पर प्रात: 4 बजे खुलेंगे आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट

चमोली। आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट आगामी मकर संक्रांति के दिन विधिविधान व परंपरागत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं को खोल दिये जाएंगे। इस मंदिर समूह के कपाट प्रतिवर्ष पौष माह में एक माह के लिए बंद करने की आदिकाल से परंपरा चली आ रही है। कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय महाभिषेक के धार्मिक कार्यक्रम को कोविड के कारण इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है।
मंदिर समिति सचिव गैणा सिंह एवं सचिव विनोद नेगी ने बताया कि मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर परंपरा का पूरा निर्वहन किया जायेगा व पूजा अर्चना पूवर्वत विधि विधान से होगी। मंदिर पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि मंदिर के कपाट प्रात: 4 बजे ब्रह्ममूहुर्त में खोले जायेंगे। इससे पूर्व भगवान आदिबदरी नाथ जी को सप्तसिन्धु जल से स्नान, पीतवस्त, क्रीटमुकुट, छत्र, रौली, चंदन, कुमकुम से श्रृंगार करने के बाद मंदिर समूह के कपाट खुलेंगे। रात्रि में निर्वाण दर्शन से पूर्व भगवान को सामूहिक कड़ाह भोग लगाया जायेगा।
इस बीच आज सामूहिक भोग के लिए अंग्याल यानि आटा, चावल, शक्कर, घी व गुड़ का कार्य प्रारंभ हो गया है, साथ ही मंदिर को पताकाओं से सजाने व तांबे के कलशों सप्तसिन्धु जल को एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।