
रुड़की। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कुनाल सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मकतूलपुरी पुराना रेलवे रोड मार्ग पर राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर कुणाल सचदेवा ने कहा कि यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों एवं सरोवरों में स्नान, पूजा-अर्चना और दान का विशेष महत्व है। अपने व्यक्तिगत जीवन के अलावा समाजिक और धार्मिक कार्यों में हम सभी को अहम योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरविंद गौतम, बीएल अग्रवाल, पंकज नंदा, पूजा नंदा, रोहित जैन, प्रदीप त्यागी, योगेश गर्ग, हरीश सचदेवा, कविता सचदेवा और पुष्पा रानी आदि मौजूद रहे।

