13/05/2024
मकान नाम करो, वरना गोली से उड़ा देंगे

हरिद्वार(आरएनएस)। मकान नाम करने पर गोली से उड़ा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सोमवार को सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। नवोदय नगर की बदरी विशाल कॉलोनी निवासी मोनू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 मई को उनकी गैर मौजूदगी में घर पर दो व्यक्ति आ धमके। आरोप है कि उन्होंने घर की वीडियोग्राफी शुरू कर दी। इसके साथ ही ताले तोड़ने में जुट गए। आरोप है कि एक शख्स ने उसे फोन कॉल कर अपना नाम मुमताज पहलवान निवासी सहारनपुर बताया। उसने गाली गलौज कर धमकाया कि उसे अशोक अग्रवाल ने हत्या करने के लिए भेजा है। उसे दस लाख की सुपारी दी गई है। धमकी दी कि उसे मकान अशोक अग्रवाल के नाम करना होगा, वरना उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।