मकान में लगी आग, फायर टीम ने नौ लोगों का रेस्क्यू किया
हरिद्वार(आरएनएस)। मकान के निचले हिस्से में मंगलवार सुबह आग लगने से दो बच्चों समेत नौ लोग पहली मंजिल पर फंस गए। फायर टीम ने सभी को रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मायापुर फायर स्टेशन को मंगलवार सुबह बहादराबाद के शिव मंदिर रामलीला मैदान के पास मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुई। एफएसओ शिशुपाल नेगी ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर नौ सदस्यों के फंसे होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाने पर पता चला कि उमेश दत्त शर्मा, रश्मि शर्मा, राम दत्त शर्मा, लोकेश शर्मा, कोमल शर्मा, शांतनु शर्मा, यशस्वी के साथ दो साल की अंशी और छह माह के शास्वत पहली मंजिल में फंस गए थे। मौके पर फायर टीम ने आग को काबू किया। सबसे पहले अग्निशमन कार्य कर ऊपरी मंजिल के लिए रास्ता साफ किया गया। साथ ही मंजिल पर फंसे सभी नौ सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया।