मकान की बुनियाद खोदने के दौरान मलबे में दब जाने से श्रमिक की मौत

विकासनगर। थाना कालसी क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को लोहारी गांव में मकान की बुनियाद खोदने के दौरान एक मजदूर मलबे में दब गया। जिससे मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर उपजिला चिकित्सालय की मोर्च्यूरी में भेज दिया है। मंगलवार को लोहारी के ग्राम प्रहरी ने कालसी थाना पुलिस को सूचना दी कि लोहारी गांव में राजेश चौहान के भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें भवन की बुनियाद खोदने के दौरान कुलदीप चौहान (28) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम काहा नेहरा थाना कालसी मलबे में दब गया। जिस पर चौकी प्रभारी साहिया नीरज कठैत मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू अभियान चलाकर कुलदीप चौहान को मलबे से बाहर निकालकर पुलिस ने लेहमन अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप चौहान को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर उपजिला चिकित्सालय की डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी में भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version