11/08/2024
मकान बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी
हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस को दी गई शिकायत में विवेक अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल निवासी मोहल्ला लाटोवाली ने बताया कि 25 जनवरी को दत्तकुटी आरके मिशन रोड शेखुपुरा कनखल में दो मंजिला मकान खरीदने का सौदा गौरव कुमार गोयल, उसकी पत्नी मेघा गोयल निवासी जी-1, कृष्णा अपार्टमेंट कनखल से 81 लाख में तय हुआ था। सौदा तय होने के साथ उसने बीस लाख रुपये की रकम देकर इकरारनामा करा लिया था, जबकि एक लाख रुपये मेघा गोयल के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। आरोप है कि 25 अप्रैल तक बैनामा करने की बात तय हुई थी। लेकिन दंपति बैनामा करने समय पर नहीं पहुंचा।