मजखाली स्वास्थ्य केन्द्र में महज 2 दिन हो पाया कोरोना वैक्सीनेशन, ग्रामीणों में रोष

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए लोगों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वैक्सीन नहीं पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्रों में 45 की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने के लिए काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के सुदूरवर्ती गाँव मजखाली में अप्रैल माह में मात्र 2 दिन (7 व 8 अप्रैल) ही वैक्सीनेशन हो पाया है। मजखाली स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों गाँवों के बुजुर्ग रोजाना कोरोना वैक्सीन लगवाने की आस में आ रहे हैं लेकिन वैक्सीन ना होने से ग्रामीणों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। वैक्सीन ना होने की वजह से पिछले 20 दिनों से वैक्सीनेशन का कार्य बाधित है।
मल्ली रियुनी की ग्राम प्रधान नीरू गोस्वामी ने बताया की मल्ली रियूनी न्याय पंचायत के अंतर्गत 26 गाँवों के लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है। मजखाली स्वास्थ्य केंद्र में महज 2 दिन ही वैक्सीनेशन हो पाया जिससे हजारों लोग वैक्सीनेशन से अब तक वंचित हैं।
(रिपोर्ट: मोहित अधिकारी)