मजदूरी की रकम वापस मांगने पर दो भाइयों को पीटा

रुड़की(आरएनएस)। मजदूरी की रकम मांगने पर दो भाइयों को एक परिवार के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को जौरासी निवासी अमर हुसैन ने तहरीर देकर बताया कि साजिद निवासी जौरासी के पास भाई आसिफ के कुछ मजदूरी के पैसे उधार थे। 10 अगस्त को भाई रात के वक्त साजिद के पास मजदूरी के पैसे वापस मांगने गया था। तभी साजिद ने भाई आसिफ के साथ लेनदेन को लेकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी थी। मारपीट होती देख दूसरा भाई आरिफ मौके पर गया तो वहां साजिद पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया था। शोर शराबा होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तब हमलावर वहां से परिवार को आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। परिवार के लोगों ने घायल भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि साजिद, सोनू, बाबर, अमजद और इंतजार निवासी जौरासी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!